राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में सिमी के 8 संदिग्ध गिरफ्तार

chhattisरायपुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सिमी के आठ संदिग्धों में से तीन ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पटना विस्फोट और अन्य आतंकवादी गतिविधियों में तीनों आरोपियों का हाथ होने की बात बताई जा रही हैं। जबकि फरार तीन अन्य सिमी सदस्यों की तलाश की जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजधानी पहुंचते ही फरार आतंकवादियों पर 1०-1० लाख रुपये इनाम घोषित कर दिए हैं। एनआईए की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं अन्य पांच संदिग्धों को 22 नवम्बर तक रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस नियंत्रण कक्ष में सीएसपी राकेश भट्ट ने आईएएनएस को बताया कि गत दिनों सूचना मिलने पर लगातार छापेमारी कर करीब आठ सिमी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें तीन ने आतंकवादी संगठन से ताल्लुक रखने की बात स्वीकार की है। भट्ट ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान शेख हबीबउल्ला (33 वर्ष) निवासी गांधी नगर पंडरी  हैयात खान उर्फ राजू मिस्त्री (45 वर्ष) निवासी कुंदरापारा गुढियारी व रोशन शेख (32 वर्ष) निवासी अशोक नगर गुढियारी के रूप में हुई है।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों में शेख हबीबउल्ला किताब बेचने का काम करता है। वहीं हैयात खान मोटर मैकेनिक व रोशन शेख फोटो फ्रेमिंग का काम करता है। पुलिस ने इन तीनों के पास से सिमी साहित्य  पासपोर्ट  सिमी पत्रिका व सिमी के सदस्यता फार्म जब्त किए हैं। फरार आतंकवादियों में हैदर अली ऊर्फ अब्दुल्ला  नुमान आलम ऊर्फ फिरोज और तौफीक ऊर्फ आसिफ शामिल हैं। उनकी तलाश की जा रही है। भप्त ने बताया कि मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश पुलिस की भी एक टीम राजधानी पहुंची है  जो गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ करेगी। इसके अलावा पुलिस टीम ने आरोपी शेख अजीजउल्ला (36) निवासी गांधी नगर पंडरी  अब्दुल अजीज उर्फ मुन्ना (45) को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने मकान मालिक मोईनुद्दीन कुरैशी (37) निवासी नूरानी चौक राजातालाब को भी गिरफ्तार कर लिया है। मोईनुद्दीन इन लोगों को अपने घरों में पनाह देता था। वहीं इन लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कोचिंग सेंटर चलाने वाले आरोपी उमेर सिद्दीकी (35) निवासी नूरानी चौक व ऑटो चालक अब्दुल वाहिद (55) निवासी पंडरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को अदालत में पेश कर 22 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर लिया है।

Related Articles

Back to top button