राज्य

छत्तीसगढ़: मैनपाट में हाथियों के दल ने ध्वत कर दिए कई मकान, घर में रखे अनाज को भी कर दिया चट

अंबिकापुर। गुरुवार की देर रात हाथियों के दल ने कंडराजा के बरडांड बस्ती में हमला बोल दिया और कच्चे मकानों को ध्वस्त करते हुए घर में रखे अनाज को चट कर दिया। ग्रामीणजन किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे और रात भर गांव के बाहर डटे रहे।

रात में जब कंडराजा के बरडांड बस्ती के ग्रामीणजन भोजन कर रहे थे उसी दौरान हाथियों का दल अचानक गांव में आ धमका और जान बचाने लोग भोजन छोड़ भाग निकले। तीन हाथियों ने घूम-घूम कर घरों को तोड?ा शुरू किया। शेष हाथी बस्ती के नजदीक मौजूद रहे। एक-एक कर हाथियों ने पंद्रह से अधिक घरों को तहस नहस कर दिया। कच्चे मकानों को तोड?े से दीवार में दबकर घरों के सामान नष्ट हो गए। हाथियों ने घर के अंदर रखे अनाज को चट करने के साथ ही बचे हुए अनाज को घर के बाहर फेंक दिया। सुबह जब हाथी जंगल की ओर गए तो ग्रामीण बाल-बच्चों के साथ वापस लौटे। बस्ती का नजारा बदल चुका था। चारों ओर टूटे मकान,बिखरे सामान नजर आ रहे थे।

लगभग सौ लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए है जिनके पास खाने को अनाज तक नहीं है। वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच चुका है। नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा देने की बात कही जा रही है। बता दें हाथियों का यह दल मूलत: ओडिशा का है लेकिन रहवास के अनुकूल वातावरण मिल जाने से हाथी अब इस क्षेत्र से वापस नहीं लौट रहे है।

Related Articles

Back to top button