रायपुर। किडनीकी बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग मरीजों के लिए राजधानी के अबेडकर अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने देश की पहली जिरेटिक कैथरेट ‘वियरेबल यूरीनरी डिवाइस’ तैयार की है। खास तौर पर बुजुर्गो के लिए बनाई गई यह डिवाइस नेफ्रोलॉजी विभाग के यूनिट हेड एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ पुनीत गुप्ता ने बनाई है।
किडनी रोगों से जूझ रहे बुजुर्ग मरीजों को बार-बार पेशाब लगती है। उन्हें 8 से 10 बार पेशाब के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में बुजुर्गो को कई बार बाथरूम जाने में दिक्कत तो होती ही है, साथ ही कई कमजोर मरीजों का बाथरूम में गिरने का खतरा भी बना रहता है। कई मामलों में मरीज को पेशाब होने का पता भी नहीं चल पाता।डॉ गुप्ता ने बताया कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए वियरेबल यूरीनरी डिवाइस तैयार की है। इसके उपयोग से मरीज को बार-बार पेशाब के लिए नहीं जाना पड़ेगा। डॉ गुप्ता ने बताया कि इसकी खासियत यह है कि इसे उपयोग में लाना बेहद आसान है।