छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को देर रात सीने में तेज दर्द अस्तपाल में हुए भर्ती
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/07/raman-singh_650x400_81463162224.jpg)
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को मंगलवार देर रात गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार देर रात उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद, उन्हें देर रात मेदांता अस्पताल लाया गया था. फिलहाल, अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में दिल्ली आए हुए थे. 22 जुलाई को उन्होंने तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद देर शाम वह अपने सरकारी आवास में पहुंच थे.
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात करीब 11 बजे डॉ. रमन सिंह ने सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद, उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. जहां गेस्ट्रोइंटोलॉजिस्ट डॉ. राजेश पुरी पुरी उनका इलाज कर रहे हैं.