छप्पर फाड़ कमाई करेगी ठग्स… ओपनिंग डे पर ही छुएगी 50 करोड़ का आंकड़ा

बड़े परदे पर पहली बार एक साथ उतर रहे बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर दर्शक बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म के लिए अब एडवांस बुकिंग भी बंद हो चुकी है। ऐसे में अब ट्रेड एनालिस्ट्स ने फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई को लेकर बड़ा दावा करते दिख रहे हैं। एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ का बड़ा बिजनेस कर सकती है…
बता दें कि ऑपनिंग डे पर छप्पर फाड़ कमाई करने का रिकॉर्ड बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के नाम है। शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने पहले ही दिन 44.97 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। वहीं, दूसरी फिल्म बाहुबली थी जिसने पहले ही दिन 41 करोड़ की कमाई की थी।
दरअसल, फिल्म को पहले ही दिन बड़ी कमाई की उम्मीद इसलिए जताई जा रही है कि फिल्म में दोनोंं ही चेहरे बॉलीवुड के दिग्गजों के हैं। इतना ही नहीं दर्शक पहली बार अमिताभ और आमिर को एक साथ देखने जा रहे हैं।फिल्म के स्क्रीन काउंट, टिकट्स का प्राइज और स्टार कास्ट फिल्म के एक्स फैक्टर हैं। जो इसे अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग डे फिल्म बना सकते हैं।
वहीं, कोमल नाहटा का मानना है कि ठग्स साल 2018 की सबसे बड़ी हिट और बड़ी फिल्म हो सकती है। क्योंकि फिल्म में दो बड़े सुपरस्टार हैं। वहीं आमोद मेहरा का कहना है कि पहले ही दिन बड़ी कमाई का एक कारण यह भी है कि फिल्म का सब्जेक्ट है। फिल्म के 4 दिन में 200 करोड़ रुपये कमाने की आशंका जताई जा रही है।