
देवरिया : पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से गौरी बाजार क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय लुटेरे गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने सोमवार यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रविवार मध्य रात्रि के बाद पुलिस को सूचना मिली कि गौरी बाजार की बंद चीनी मिल परिसर में कुछ संदिग्ध लोग एकत्रित हैं और डकैती करने के फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने चीनी मिल परिसर की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की तो, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। इस पर पुलिस ने पंकज राव, हरेन्द्र पासवान, सर्वेश सिंह, सकलैन,असलम उर्फ गब्बर और अताउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया।