व्यापार
छह अतिरिक्त उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट

नई दिल्ली : किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने छुट्टियों के मौसम की बढ़ी माँग को देखते हुये छह अतिरिक्त दैनिक उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि ये उड़ानें चेन्नई और कोच्चि, चेन्नई और कोलकाता तथा कोलकाता और पोर्ट ब्लेयर के बीच शुरू की जायेंगी। ये 22 दिसंबर से शुरू होकर 05 फरवरी तक जारी रहेंगी। इन सभी मार्गों पर बोइंग 737-800 विमानों का परिचालन होगा। उसने जारी बयान में कहा है कि क्रिसमस और नववर्ष से देश में सर्दियों के पर्यटन मौसम की शुरुआत होती है। नई उड़ानों से बढ़ी माँग को पूरा करने में मदद मिलेगी तथा ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिल पायेगा।