![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/07/lucknow-univercity.jpg)
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के छात्रनेताओं ने शुक्रवार को भी कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। बवाल बढ़ता देख कुलसचिव ने छात्रों से उनका मांग पत्र लेकर इस विषय पर बात कर उचित निर्णय लेने का अश्वासन दिया। तब जाके छात्र माने और प्रदर्शन समाप्त किया। इस दौरान उपास्थित छात्र नेता विश्वप्रताप सिंह ने कहा कि छात्र हितों के लिए विवि को छात्र संघ चुनाव को बिना देरी किये हुए शुरू करा देना चाहिए। जिससे छात्रों को होनी वाली समस्याओं से आसानी से निपटा जा सके। उन्होने कहा प्रवेश से लेकर विवि में अनेक समस्याओं से छात्रों को परेशानी हो रही है। छात्रावासों की स्थिति बहुत ज्यादा बदतर होती जा रही है। छात्रसंघ होने इस प्रकार की परेशानी पर अंकुश लगेगा। छात्रनेता प्रभात ने विवि को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर छात्रसंघ पर कुछ निर्णय नहीं होता तो अब यह मुद्दा एक बड़े आन्दोलन का रूप लेगा।