कटक: धोखाधड़ी, जालसाजी जैसे कई आरोपों में फंसे सारथी बाबा को जब पेशी के दौरान अदालत लेजाया गया तो उस दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोग बाबा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। भारी भीड़ के बीच जब उन्हें मजिस्ट्रेट के कोर्ट के अंदर ले जाया जा रहा था तभी किसी ने उनकी चोटी खींच दी। बाबा की गाड़ी के ऊपर जूते भी फेंके गए।खुद को भगवान बताने वाले ओडिशा के सारथी बाबा पर हैदराबाद के एक होटल में एमबीबीएस की छात्रा के साथ ठहरने, शराब पीने और नॉनवेज खाने का आरोप है। बाबा पर लगे आरोपों के बाद उनके आश्रम के सामने लोग पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। धोखाधड़ी, जालसाजी और तमाम आरोपों के बीच ओडिशा क्राइम ब्रांच ने उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अब उस होटल के सीसीटीवी फुटेज देख रही है, जहां बाबा पर ठहरने का आरोप लगा है। पुलिस ने बाबा से पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड दी है अब पुलिस स्वंयभू बाबा को 3 दिनों तक पूछताछ करेगी।