उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
छात्रा से रेप-मर्डर मामला: एक-दो नहीं पूरे 21 लोगों ने किया था गैंगरेप
21 लोगों के मिले डीएनए नमूने
जानकारी के मुताबिक, डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट में छात्रा की बॉडी पर 21 लोगों के नमूने मिले हैं। डीएनए रिपोर्ट में सामने आया है कि उसके साथ 21 लोगों ने गैंगरेप किया। छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात के सबूत मिले थे कि दरिंदों ने उसकी लाश के साथ भी कई बार रेप किया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 2 रिक्शा चालकों और गोल्फ क्लब के 2 कैडीज को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देने से कतरा रहे हैं अधिकारी
विभागीय अधिकारियों की मानें तो मौजूदा समय में यह घटना पुलिस की बड़ी नाकामी बता रही है। विभाग के अधिकारी भी इस पर कुछ कहने से कतरा रहे हैं और लखनऊ पुलिस डीएनए रिपोर्ट को गोपनीय रखते हुए बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि अब तक रिक्शा चालकों सद्गुरू और दीपू के अलावा गोल्फ क्लब के कैडी माइकल और नसीर ही आरोपों के घेरे में थे, लेकिन इस डीएनए रिपोर्ट ने तो एक रूह कंपाने वाला सच सामने लाकर खड़ा कर दिया है और यूपी पुलिस की पोल खोल दी है।
क्या था मामला?
मालूम हो कि यह वीभत्स घटना बीते 12 फरवरी की है। कक्षा 12 में पढऩे वाली एक लड़की का शव कल मुख्यमंत्री आवास और पुलिस महानिदेशक कार्यालय के नजदीक एक नाले के बगल झाडिय़ों से बरामद किया गया था। दिल्ली के ‘निर्भया काण्ड’ की याद ताजा कराते इस मामले में शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की की निहायत बर्बरता से कथित बलात्कार के बाद हत्या किये जाने की पुष्टि हुई थी।