करिअरराष्ट्रीय

छात्रों के लिये बेहतर है पार्ट टाइम जॉब


लखनऊ। मौजूदा समय में देश में जहां बेरोजगारी बड़ी समस्या है वहीं योग्यताओं की भी कमी नहीं है। विविध राज्यों वाले अद्भुत भारत में युवाओं को रोजगार देने में सरकारें विफल रही हैं। हालांकि निजी संस्थानों और व्यवसायों ने युवाओं में जान फूंक रखी है। ऐसे में छात्रों के लिए पढ़ाईकाल में पार्ट टाइम जॉब बेहतरीन उपाय है। अपने खाली समय का सदुपयोग करने का यह एक बेहद अच्छा तरीका है। कुछ लोग भले ही पार्ट टाइम जॉब को गम्भीरता से न लेते हों लेकिन यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। पार्ट टाइम जॉब की मदद से आप अपना कॅरियर भी संवार सकते हैं। पार्ट टाइम जॉब अतिरिक्त आय का अच्छा साधन है।
पार्ट टाइम जॉब से छात्र अतिरिक्त खर्चों का वहन स्वयं कर पाते हैं। उन्हें अपने पॉकेट खर्च के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ता। इससे आत्मनिर्भरता के गुण का संचार होता है और नवयुवक आर्थिक रूप से किसी पर निर्भर नहीं होते। साथ ही ऐसे बच्चे जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करना भी सीख जाते हैं। इसके लिये जरूरी है कि आप जिस सम्बन्ध में पढ़ाई कर रहे हैं, अगर उसी क्षेत्र से सम्बन्धित पार्ट टाइम जॉब करते हैं तो इससे आपको काफी फायदा मिलता है। कोई ऑफिशियल जॉब करने से पहले पार्ट टाइम जॉब आपके भीतर काम की समझ पैदा करती है। साथ ही आपको किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलती है। आजकल हर क्षेत्र में पार्ट टाइम वर्क को तवज्जो मिलने लगी है, इसलिए अगर आप भी पार्ट टाइम जॉब का मन बना रहे हैं तो अपने संबंधित क्षेत्र में ही इसकी खोज करें। इस तरह से छात्र के कॉन्टैक्ट मजबूत होते हैं। पढ़ाई पूरी होने के बाद इन कॉन्टैक्टस की मदद से आपको अच्छी जॉब मिल जाती है और आप सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले जाते हैं। सबसे अहम बात कि पार्ट टाइम जॉब की मदद से आपके साथ कहीं पर भी फ्रेशर की तरह नहीं व्यवहार किया जाता। तो इंतजार किस बात के लिए, मौका हो तो ढूंढिये जॉब।

Related Articles

Back to top button