
छात्रों को लड्डू खाना पडा महंगा, 45 बीमार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक स्कूल में बांटे गये लड्डू खाने से अभिभावकों समेत 45 बच्चे बीमार हो गये। सूत्रों के अनुसार ब्लाक के अकना गांव स्थित शासकीय शंकर विद्यापीठ जूनियर हाईस्कूल में गांधी जयंती के अवसर पर वितरित किये गये लड्डू खाने के बाद 45 बच्चे और अभिभावक बीमार हो गये। उन्होंने बताया कि लड्डू खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगडने लगी और जिससे भी लड्डू खाया उसे उल्टी दस्त होने लगे। सभी बीमारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के बीमार होने से अभिभावकों मे भारी रोष व्याप्त है। बीएसए ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि आज गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय में राठ कस्बे से एक मिठाई की दुकान से लड्डू मंगाकर वितरित किये गये थे। जिला प्रशासन ने मिठाई विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बीच अपर जिलाधिकारी डा.राजेश कुमार प्रजापति का कहना है कि वह इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की करेगी। गौरतलब है 24 घंटे के अन्दर इस तरह की यह दूसरी घटना है।