फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण सुना एवं देखा

15लखनऊ। शिक्षक दिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर.14 इन्दिरा नगर के अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सभागार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण सुनाया एवं दिखाया गया। स्कूल के लगभग 1300 छात्र.छात्रों ने प्रधानमंत्री के भाषण को देखा एवं सुना। संस्था के संस्थापक.प्रबन्धक जयपाल सिंह विशेष रूप उपस्थित होकर छात्र.छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को दिखाने एवं सुनाने के लिये स्कूल प्रबन्धन की ओर से बड़ी स्क्रीन तथा अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराये गये थे। शिक्षक दिवस के अवसर पर किये गये प्रधानमंत्री के संवाद से छात्रों में खुशी की लहर थी तथा उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ। देश के इतिहास में यह पहली बार ऐसा अवसर है कि जब किसी प्रधानमंत्री ने छात्रों से सम्बोधन के जरिये जुड़ने का कार्य किया हो। प्रधानमंत्री ने अपने अभिभाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि शिक्षक की प्राचीन गरिमा और गौरव को वापस लाना राष्ट्र की प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को भी स्वंय को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्यक्रम ने छात्रों एवं शिक्षकों के बीच एक सेतु का काम किया है। छात्रों की खुशी इस बात पर भी थी कि अमेरिका जैसा देश जिस मोदी को अपने देश आने का बार.बार न्योता दे रहा है वह उनके बीच आज स्वंय ही आये हैं। इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षकों के साथ अपने अनुभवों को भी बाँटा। प्रधानमंत्री के लाइव सम्बोधन कार्यक्रम के दौरान बच्चे अत्यधिक उत्साहित थे।

Related Articles

Back to top button