सीएमएस झांकी से छात्रों ने ली सामाजिक समरसता की सीख
लखनऊ : गणतन्त्र दिवस परेड में प्रदर्शित सिटी मोन्टेसरी स्कूल की अनूठी झाँकी से आज लगभग 10,000 से अधिक छात्रों ने एकता व समरसता का पाठ पढ़ा, साथ ही उल्लास व उमंग से सराबोर वातावरण में अपनी उपस्थिति से लघु विश्व का अनूठा दृश्य उपस्थित किया। विदित हो कि गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शन के उपरान्त सी.एम.एस. की झाँकी लखनऊ के सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों व आम जनता के अवलोकनार्थ सी.एम.एस. कानपुर रोड प्रांगण में रखी गई। यह झाँकी ‘विश्व हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें’ विषय पर आधारित है एवं प्रेम, प्यार, सहयोग एवं सहकार से ओतप्रोत विश्व व्यवस्था का आह्वान करती है। इस झाँकी को नजदीक से देखने व इससे प्रेरणा ग्रहण करने हेतु हजारों की संख्या में छात्र व अभिभावक झाँकी स्थल पर पधार रहे हैं। आज सी.एम.एस. स्टेशन रोड, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) एवं महानगर कैम्पस के लगभग 10,000 छात्र इस झाँकी से प्ररेणा ग्रहण करने हेतु पधारे।
झांकी स्थल सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के प्रांगण में झाँकी देखने पधारे छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस झाँकी का उद्देश्य है कि सम्पूर्ण मानव जाति के हृदय में प्रेम व एकता की भावना को जगाकर पृथ्वी पर आध्यात्मिक सभ्यता की स्थापना की जाये। डा. गाँधी ने कहा कि यह झाँकी ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ एवं भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के आदर्श ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को पूरी तरह से अभिव्यक्त करती है और सम्पूर्ण विश्व में एकता, शान्ति व सद्भाव स्थापित करने की अपील करती है। डा. गांधी ने बताया कि सी.एम.एस. की झाँकी कई अलग-अलग भागों में हैं और सभी भाग बड़े ही अनूठे ढंग से ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ के संदेश एवं ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को उजागर कर रहे हैं। झाँकी के माध्यम से विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य पर खासा जोर दिया गया है एवं इस उद्देश्य के लिए ‘विश्व संसद’, ‘विश्व सरकार’, ‘प्रभावशाली अर्न्तराष्ट्रीय कानून व्यवस्था’ एवं ‘विश्व न्यायालय’ की ओर जनमानस का ध्यान आकृष्ट किया गया है। डा. जगदीश गाँधी ने जोर देते हुए कहा कि इस झाँकी का संदेश है कि हम देश एवं विश्व समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को निभायें एवं एकता, शान्ति व सौहार्द से परिपूर्ण एक खुशहाल समाज की स्थापना में योगदान दें।