में जुटे राहुल गांधी (Rahul gandhi) के साथ पुणे में कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें आई लव नरेंद्र मोदी बोलना पड़ा. दरअसल, पुणे में राहुल गांधी छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान वहां पर छात्रों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए.
चंद सेकेंड के लिए खामोश हुए राहुल गांधी
छात्रों की नारेबाजी को देखने के बाद राहुल गांधी कुछ सेकेंड के लिए तो खामोश हुए, लेकिन बाद में बात को संभालते हुए कहा कि मैं भी नरेंद्र मोदी को मानता हूं, और उनसे प्यार करता हूं. राहुल गांधी के शब्द सुनने के बाद वहां मौजूद लोगों ने जोर-जोर से नारेबाजी की.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
राहुल गांधी की सभा में मोदी-मोदी के नारे लगने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग तेजी से इसको शेयर कर रहे हैं. BJP IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. देखिए राहुल गांधी का यह वीडियो…
When even SCRIPTED Questions go in favour of PM Modi 😂👏 Rahul Gandhi in Pune says : "I LOVE Mr. Narendra Modi" AND The Student CROWD AGREES & ERUPTS INTO "MODI MODI" CHANTS 👏 👏👏🙌🙌 #ModiOnceMore #Elections2019 #RahulGandhiStudentsInteraction pic.twitter.com/W08LdNh8yP
— Rosy (@rose_k01) April 5, 2019