छात्र ने खोजा 12 करोड़ साल पुराने टिड्डे का जीवाश्म
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
बीजिंग : चीन में एक छात्र ने 12 करोड़ साल पुराने टिड्डे के जीवाश्म की खोज की है, जो लंबी सींग वाले आधुनिक टिड्डे का पूर्वज है। चाइना ओआरजी की एक रपट के मुताबिक, जीवाश्म युमेन के गांशु प्रांत में मिला। जीवाश्म की खोज करने वाले चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के तहत नानजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजी एंड पेलियोंटोलॉजी के छात्र वांग हे ने कहा, ‘‘कीड़ों के केवल पंख ही जीवाश्म के रूप में बच पाते हैं। जमीन के अंदर इनके शरीर के बाकी हिस्से नष्ट हो जाते हैं या उसे कोई अन्य प्राणी खा जाता है।’’ वांग ने कहा, ‘‘पंखों को देखकर पता चलता है कि यह कीड़ा आधुनिक कैटिडिट का पूर्वज है।’’ वांग ही के अनुसार, पंख की रचनाओं को देखकर लगता है कि यह कीड़ा आधुनिक कीड़ों की तरह आवाज निकालता होगा, हालांकि आधुनिक कैटिडिड के पंख और जनन अंग पूर्वजों की अपेक्षा कमजोर होते हैं। संस्थान में पेलियोंटोलॉजी के प्रोफेसर झांग हाईचुन ने कहा कि यह कीड़ा चीन के किसी दूसरे हिस्से या दुनिया के किसी अन्य हिस्से में नहीं पाया जाता। उन्होंने कहा कि ये कीड़े क्रिटासियस काल के दौरान विश्व के सबसे पुराने फूल-पत्तियों को खाकर जीवित रहते थे।