उत्तर प्रदेश

छात्र ने फेसबुक पर अभद्र टिप्पड़ी कर मांगी रंगदारी, रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ: कॉलेज से निष्कासित छात्र ने साथी के फेसबुक वॉल पर अभद्र टिप्पणी कर दी। टिप्पणी को वॉल से हटाने के एवज में रंगदारी भी मांगी। बात न मानने पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की फोन पर धमकी भी दी। पीड़ित के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित देवा रोड स्थित एक निजी विवि का छात्र है। सेक्टर एल, अलीगंज निवासी रामेश्वर तिवारी के मुताबिक, उनका बेटा आशीष बीटेक चतुर्थ वर्ष का छात्र है। आरोप है कि निजी विवि में पढ़ने वाले ऊंचाहार, रायबरेली निवासी सुबीर ठाकुर व अन्य को अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत विश्वविद्यालय से निकाल दिया गया है। आरोपी है कि तीन जून को सुबीर ने अपने फेसबुक वॉल पर छात्रों के ग्रुप में बैठे आशीष के फोटो से छेड़छाड़ कर उसपर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसकी जानकारी आशीष ने पिता को दी और सुबीर को फोन करके वॉल से पोस्ट हटाने को कहा। इसके एवज में आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए पांच सौ रुपये रंगदारी मांगी। उधर रामेश्वर ने भी आरोपी से फोन पर बात की, लेकिन उसने बात नहीं मानी और आशीष की जिंदगी बर्बाद करने व जान मारने की धमकी दी। रामेश्वर के मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक वॉल से अभद्र पोस्ट नहीं हटाया है, जिससे उनके बेटा गंभीर अवसाद में है। पुलिस आरोपी सुबीर के खिलाफ आइटी एक्ट, जान से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button