अपराधटॉप न्यूज़
छात्र ने स्कूल में फेंका नकली ग्रेनेड, चीख कर बोला ‘अल्लाह हू अकबर’


जर्मन के मोरोक्कान में रहने वाले छात्र का नाम जाहिर नहीं किया गया है। जिला कोर्ट के प्रवक्ता मारशेल ड्यू का कहना है,’छात्र को कानूनी तौर पर कोई सजा नहीं दी है, लेकिन मामूली सजा के तौर पर उसे बीस घंटे सामाजिक कार्य करने और तीन पेज का निबंध लिखने को कहा गया है।’
ड्यू ने यह भी कहा जर्मन गोपनीय नियमों की वजह से छात्र का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन नाबालिग का कोई ऐसा उद्देश्य नहीं था कि किसी समुदाय की भावनाएं आहात हो, उसने यह सब एक फन करने के लिए किया है।