
छात्र सैनिकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
100 बटालियन, एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
वाराणसी। प्रधान मंत्री कार्यक्रम के अन्र्तगत पन्द्रह अगस्त से दो अक्टूबर तक चलाये जा रहे ‘‘ स्वच्छ भारत – स्वस्थ्य भारत’’ अभियान में शनिवार को 100 बटालियन, एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के कैडेट भी जुड गये। कांटीजेंट कमांडर कर्नल बहादुर सिंह एवं कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल नन्दा बल्लभ के नेतृत्व में कैडेटों ने प्राथमिक विद्यालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डरा में स्वच्छता अभियान चलाया। कैडेटों ने पूरे परिसर की अपने एनसीसी अधिकारियों के साथ जमकर साफ – सफाई की। रविवार को कैडेट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डरा के सहयोग से असिल पुर गाॅव में टीका करण का अभियान चलायेगें। जिसके अन्र्तगत छोटे बच्चों को पल्स पोलियों का ड्राप्स पिलाया जायेगा। कैडेटों ने पहले दिन से ही शिविर में स्वच्छता अभियान चला रखा है।
शिविर में जहाॅ एक तरफ गणतंत्र दिवस परेड हेतु वाराणसी बी ग्रप की टीम की तैयारी चल रही है वही दूसरी तरफ अन्य कैडेट बी और सी प्रमाण पत्र के पाठ्यक्रमों की तैयारी में लगे हुए है। शिविर का समापन सताईस सितम्बर को होगा। स्वच्छता अभियान में कैडेटों के साथ कैप्टन ओपी सिंह, प्रवीण श्रीवास्त्व, गणेश प्रसाद सिंह, ले. अरूण कुमार फस्र्ट आफिसर लाल बहादुर सिंह, थर्ड आफिसर शिवचन्द सिंह, सूबेदार मेजर राजेन्द्र प्रसाद, सूबेदार जय सिंह, नायब सूबेदार प्रदीप ओरान, संजय शुक्ला, दिगपाल सिंह, बीएचएम ताजबर, सीएचएम गब्बर सिंह, हेमराज मिश्रा एवं समस्त पाआई स्टाफ शामिल था।