एजेन्सी/ गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की संख्या को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने छह ट्रेनों में 522 सीटें बढ़ाई हैं। इससे हर फेरे में जयपुर आने-जाने वाले यात्रियों को 1044 सीटें अतिरिक्त उपलब्ध हो पाएंगी। जानकारी के मुताबिक उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से दो अप्रेल से और न्यू जलपाईगुडी से चार से एक सैकंड एसी एवं एक थर्ड एसी श्रेणीे डिब्बों की स्थायी बढ़ोतरी की है। इससे यात्रियों को 106 सीट अतिरिक्त मिलेगी। जयपुर-उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर और उदयपुर से एक अप्रेल से एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी की है।
इससे 174 सीट अतिरिक्त उपलब्ध होगी। जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में जोधपुर से एक अप्रेल से और वाराणसी से दो से एक सैकंड एसी श्रेणी की बढ़ोतरी की गई है। इसमें 42 सीट अतिरिक्त मिलेगी। जयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से एक अप्रेल से और जयपुर से दो से एक एसी चेयरकार श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है। इसमें 72 सीटे उपलब्ध होगी।
जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से एक अप्रेल से और लखनऊ से दो से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा बढ़ाया है। इसमें 64 सीट अतिरिक्त मिलेगी। जयपुर-चंडीगढ-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जयपुर से एक अप्रेल से और चंडीगढ से दो से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है। इसमें 64 बर्थ अधिक उपलब्ध होगी।