अपराधउत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यलखनऊ

‘छेड़खानी करता था, विरोध पर डंडे से पीटता था’ मदरसे की छात्राओं ने सुनाई आपबीती

यूपी की राजधानी लखनऊ के सआदतंज के मदरसा खदीजतुल कुबरा लिलबनात में जब पुलिस पहुंची तो छात्राओं की दर्द की दास्तान सामने आई। छात्राओं ने पूछताछ में पुलिस अफसरों को बताया कि आरोपी संचालक कारी तैयब जिया कार्यालय में बुलाकर उनसे पैर दबवाता था। छेड़खानी भी करता था और विरोध करने पर डंडे से पीटता था। उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने पत्र फेंककर मोहल्ले वालों को आपबीती बताई।'छेड़खानी करता था, विरोध पर डंडे से पीटता था' मदरसे की छात्राओं ने सुनाई आपबीती

 इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारकर शुक्रवार रात 51 छात्राओं को मुक्त करवाया। पुलिस ने छात्राओं के बयान दर्ज कर कार्रवाई में शामिल कर लिया है। पुलिस ने जैसे ही आरोपी को दबोचा, उसने खुद को बेकसूर बताया। जीप में बैठाकर उसे जैसे ही पुलिस मदरसे से लेकर निकली तो लोगों ने घेर लिया। लोगों का कहना था इसे हमारे हवाले कर दीजिए। 
उसके बाद पुलिस बमुश्किल उसे लेकर वहां से कोतवाली आई। कारी तैयब पुलिस के चंगुल में फंसा तो पत्नी से मिलने और उन्हें अपना मोबाइल फोन देने की जिद पर अड़ गया। वह एक बार जीप से नीचे उतरा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने फिर जीप में बैठा लिया। 
मदरसा हड़पने की थी साजिश 
मदरसे के संस्थापक मोहम्मद जिलानी का आरोप है कि कारी तैयब मदरसा हड़पना चाहता है। उन्होंने जमीन खरीदकर मदरसा बनवाकर उसे देखरेख के लिए दिया था, लेकिन उसने मनमानी कर वहां हॉस्टल शुरू कर दिया और सिर्फ लड़कियों को ही दाखिला दे रहा था। यही नहीं कारी तैय्यब उल्टे उन्हें फर्जी मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहा था। 

कागज पर संदेश लिखकर फेंका 
मदरसे के संस्थापक इंदिरानगर निवासी सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ ने बताया कि छात्राओं ने कागज के टुकड़े पर अपनी व्यथा लिखी और उसे मदरसे की छत से फेंका। कागज पाकर मोहल्ले वालों ने अशरफ को मामले की जानकारी दी। 

कागज में छात्राओं ने लिखा था कि तैय्यब जिया व उसके चार साथी उनका यौन शोषण करते थे। विरोध करने पर उन्हें असलहे दिखाकर जान से मारने की धमकी देते थे। इस पर मोहम्मद जिलानी सआदतगंज कोतवाली पहुंचे और अर्जी दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह सीओ बाजारखाला के पास पहुंचे और फिर मदरसे पर पुलिस ने छापे मारकर लड़कियों का आजाद कराया

Related Articles

Back to top button