छेड़छाड़ से परेशान स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दी जान
गोरखपुर. शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान बीए फाइनल ईयर की एक स्टूडेंट ने रविवार शाम फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, एसएसपी प्रदीप कुमार ने एसओ बृजेश यादव, दरोगा लाल बहादुर शर्मा और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। बेलीपार इलाके के चारपान गांव निवासी दलित रामप्रीत मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। रामप्रीत की पत्नी विद्यावती बेटों इंद्रजीत, सतीश और बेटियों सरिता (21), समिता के साथ गांव में रहती है। सरिता बेलीपार इलाके के ककराखोर स्थित ग्राम्यस्थली गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पढ़ती थी। उसने अभी एसएससी जीडी की परीक्षा भी पास की थी और मेन परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
सरिता से गांव के चार युवक हरी, सर्वेश विनय और सत्येंद्र आए दिन छेड़छाड़ करते थे। एक सप्ताह पहले भी सर्वेश और सत्येंद्र ने छेड़छाड़ की। सरिता ने घटना की जानकारी अपनी मां और भाई को दी। बड़े भाई ने बेलीपार पुलिस को दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने समझौता करा दिया। दोनों आरोपी छूट गए। सरिता रविवार को अपनी मां के साथ खेत में गई थी। शाम पांच बजे के आसपास वह अकेले ही खेत से घर के लिए निकली। घर के पास चारों युवकों ने फिर से सरिता से छेड़छाड़ की। सरिता सीधे घर गई और दुपट्टे का फंदा बनाकर सुसाइड कर ली। घटना के वक्त सरिता घर पर अकेली थी। कुछ देर बाद बड़ा भाई सत्येंद्र घर आया तो उसने बहन को फंदे से लटकता पाया। सरिता को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।