![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/09/crime-logo.jpg)
लखनऊ। निगोहा क्षेत्र में इण्टर की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदे ने उसके ऊपर बाइक चढ़ा दी। छात्रा के चिखने-चिलाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों को आता देख शोहदा मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिजन निगोहा थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें घण्टों बैठाए रखा। निगोहा इलाके के एक गांव की रहने वाले किसान की बेटी इण्टर की छात्रा है। आरोप है कि स्कूल आते-जाते समय रत्नापुर गांव के एक शोहदे के द्वारा उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ की जाती थी। इसको लेकर छात्रा ने इसकी जानकारी परिजन व कालेज में भी दी थी। छात्रा शुक्रवार को अपने घर से कुछ दूरी पर कूडा फेंककर वापस आ रही थी। तभी बाइक से शोहदा वहां आ गया और छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसके ऊपर बाइक चढ़ा दी। यह देखकर ग्रामीण दौडे़ तो आरोपी शोहदा मौके से भाग निकला। शोर सुनकर छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे और उसको लेकर निगोहा थाने गये। जहां पुलिस ने उसे घण्टो बैठाए रखा था।