छोटा राजन फर्जी पासपोर्ट मामले में 12 अप्रैल को फैसला
नई दिल्ली : छोटा राजन फर्जी पासपोर्ट मामले में अदालत ने 12 अप्रैल के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। विशेष न्यायाधीश विरेंद्र कुमार गोयल ने मामले की सुनवाई पूरी होने पर फैसला सुरक्षित रख लिया। 70 से अधिक मामलों में आरोपी छोटा राजन के खिलाफ यह पहला मामला है जिसपर उसे सजा सुनाने को लेकर अदालत फैसला करेगी।
मामले में ट्रायल बीते वर्ष अक्टूबर माह में ही खत्म हो गया था। पहले मामले से जुड़ी एक याचिका के हाईकोर्ट में लंबित होने के कारण और फिर ट्रायल कोर्ट के न्यायाधीश का तबादला होने के कारण यह मामला बीते छह माह से अटका रहा। नए न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की तरफ से अंतिम दलीलें सुनने के बाद इसपर 12 अप्रैल को अपना फैसला सुनाने का निर्णय लिया है। गिरफ्तारी के समय छोटा राजन के पास से बरामद फर्जी पासपोर्ट बेंगलुरु स्थित पासपोर्ट दफ्तर से ही बनाया गया था। राजन का दावा था कि वह लंबे समय से भारतीय जांच एजेंसियों के इशारे पर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ काम कर रहा था। यह फर्जी पासपोर्ट भी भारतीय एजेंसियों ने ही उसे मुहैया कराया था।