मुंबई। अंतरराष्ट्रीय अपराधी छोटा राजन के खिलाफ सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट का गठन किया जाएगा। महाराष्ट्र के गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में अगले कुछ दिनों में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
छोटा राजन के खिलाफ महाराष्ट्र में ही 63 मामले में सुनवाई चल रही है। महाराष्ट्र सरकार ने छोटा राजन के खिलाफ राज्य में दर्ज सभी मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी है। साथ ही मांग की थी कि उससे जुड़े मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और इसके लिए विशेष कोर्ट का गठन किया जाए। बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की इस मांग को मंजूरी दे दी है। लिहाजा एक या दो दिन में विशेष कोर्ट गठित कर दिया जाएगा।