राष्ट्रीय

छोटा राजन से नहीं मिल पाएंगी उसकी बहनें

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
chhota rajanनई दिल्ली: छोटा राजन की बहनें भैया दूज के अवसर पर उससे नहीं मिल पाएंगी। दरअसल, कोर्ट ने राजन की बहनों द्वारा दायर की गई याचिका खारिज कर दी है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, छोटा राजन की दो सगी बहनें सुनीता सखाराम चवन और मालिनी सकपाल हैं। ये दोनों बहने महाराष्ट्र के ही एक इलाके में रहती हैं। दोनों ने अदालत को दी अर्जी में लिखा था कि वे छोटा राजन की सगी बहनें हैं और पिछले कई सालों से अपने भाई राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन से नहीं मिली हैं। बहनों ने विशेष अदालत में दी अर्जी में कहा कि वह भाई दूज के मौके पर अपने भाई से मिलकर उसे आर्शिवाद देना चा‌हती हैं। इतना ही नहीं एक बहने ने अपने शारीरिक रूप से अक्षम दामाद को छोटा राजन से मिलाने की अनुमति भी मांगी है। दोनों बहनों की अर्जी पर शुक्रवार अदालत अपना फैसला दे सकती है। गौरतलब है कि दिल्‍ली में सीबीआई हिरासत में मौजूद छोटा राजन पिछले 27 सालों से पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड अपराधी था।

Related Articles

Back to top button