छोटी सी लडक़ी ने कंप्यूटर को भी किया फेल, दुनिया की सबसे बेहतरीन लिखावट!
नई दिल्ली : हैंडराइटिंग से ही बच्चों की पहचान होती है। जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो माता-पिता और टीचर्स सबसे ज्यादा ध्यान हैंडराइटिंग पर लगाते थे। जिसकी हैंडराइटिंग खराब होती थी उसको डंडे भी पड़ते थे। इतना ही नहीं पहले स्कूलों में हैंडराइटिंग सही करने के लिए अलग से बुक दी जाती थी ताकि उसकी हैंडराइटिंग अच्छी हो सके। आज हम आपको एक बच्चें के बारे में बताने जा रहे है जिसकी हैंडराइटिंग पूरी दुनिया की सबसे अच्छी है। जी हां, एक ऐसी लडक़ी हैं जिसकी लिखावट पूरी दुनिया में सबसे सुंदर है। सुंदर लिखावट वाली यह बच्ची नेपाल की रहने वाली है जिसका नाम प्रकृति मल्ला है जो कि नेपाल की सैनिक आवासीय महाविद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा है। यह अपनी सुंदर लिखावट के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। इनकी हैंडराइटिंग कंप्यूटर के फॉन्ट से लिखी गई हैंडराइटिंग जैसी दिखती है जो वास्तव में उनके हाथों की लिखावट है। खूबसूरत हैंडराइटिंग होने की वजह से यह बच्ची पूरी दुनिया में लोकप्रियता मिली है। इनके सुंदर लिखावट से प्रेरित होकर नेपाल सरकार ने इन्हें अवार्ड से नवाजा है। वर्तमान समय के छात्रों का मार्गदर्शन करने में सक्षम है।