अन्तर्राष्ट्रीय
छोटे बच्चे को मौत के मुंह से बचाने की वीडियो वायरल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
चीन: एक छोटे बच्चे को मौत के मुंह से बचाने की वीडियो वाइरल हुई है। यह घटना चीन की है, जहां एक मकान की पहली मंजिल पर लगी खिड़की की बाहरी लोहे की ग्रिल में एक बच्चा फंस गया।आप वीडियो में देख सकते है कि बच्चा ग्रिल में लटका हुआ है, जिसको बचाने की कोशिश की जा रही है और बहुत समझदारी के साथ ग्रिल को काटा जा रहा है, जिससे बच्चे को कोई नुक्सान न पहुंच सके। लेकिन कुछ समय बाद फायर फाईटरज की तरफ से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फाईटरज की बहादुरी के साथ बच्चे की जान बच गई और उसको कोई चोट भी नहीं लगी।