जीवनशैली

छ्ठ का प्रसाद बनाते समय बरतें ये सावधानियां

बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण पर्व है छ्ठ. इस दिन कई तरह के प्रसाद बनाए जाते हैं और साथ ही तैयारियां करते समय कई बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. आइए हम आपको बताते हैं छठ पर्व से जुड़ी किन बातों का ख्याल रखने की जरूरत है.छ्ठ का प्रसाद बनाते समय बरतें ये सावधानियां

विधि
– छठ पूजा की तैयारी में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है.
– खाने में जरा सा भी प्याज और लहसुन का इस्तेमाल न करें. बेहतर होगा कि घर में ही प्याज और लहसुन न लाएं.
– भोजन हल्का, शाकाहारी और शुद्ध देसी घी में ही बना होना चाहिए.
– छ्ठ पूजा के दौरान शराब या सिगरेट का सेवन न करें.
– बिना नहाए और हाथ धोए पूजा के प्रसाद को बिल्कुल भी हाथ न लगाएं.
– प्रसाद बनाने से पहले हाथों और पैरों को जरूर धोएं.
– व्रत के दौरान मांसाहारी खाना बिल्कुल भी न खाएं.
– खाने में केवल सेंधा नमक का ही प्रयोग करें.
– प्रसाद बनाते समय कुछ भी न खाएं. खासतौर पर नमक या नमक से बनी चीजों को हाथ भी न लगाएं.
– सभी घरवालों को एकसाथ मिलकर पूजा करनी चाहिए.
– सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद ही भोजन खाएं.

Related Articles

Back to top button