उत्तराखंडराज्य

जंगल में पत्ते काटने गए ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला

सितारगंज में दहशत का पर्याय बने बाघ ने अब किच्छा में डेरा डाल दिया। गत रात उसने शांतिपुरी निवासी एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया। देर रात उसका शव किच्छा कोतवाली अंतर्गत कलकत्ता फार्म चौकी क्षेत्र में मिला। जंगल में पत्ते काटने गए ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला

शान्तिपुरी निवासी हीरा सिह गत शाम डौली रेंज के अन्तर्गत शिव मंदिर गौला नदी के समीप जंगल मे पत्ते काटने गया था। उसके वापस न लौटने पर लोगो ने खोजबीन शुरू की तो जंगल मे खून के कतरे देख उन्हें शक हुआ। झुंड बना कर जब ग्रामीण हीरा को खोजते हुए किच्छा के सूर्यनगर क्षेत्र पहुचे तो वहां हीरा का शव देख उनके होश उड़ गए। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है। 

देर रात्रि जब पुलिस भी मौके पर पहुंची। उधर, वन विभाग की  डौली रेंज  के अधिकारी अनिल कुमार जोशी के मुताबिक घटनास्थल पर मिले निशान से प्रतीत हो रहा है कि हीरा को बाघ के निवाला बनाया। उन्होंने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए क्षेत्र में कांबिंग की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button