टेक्नोलॉजी

बेहतरीन बैटरी के साथ Samsung Galaxy M30s हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में गैलेक्सी एम30एस (Samsung Galaxy M30s) को लॉन्च किया है। इसके साथ कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एम10एस (Samsung Galaxy M10s) को भी भारतीय बाजार में उतारा है। ग्राहकों को गैलेक्सी एम30एस में दमदार बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप समेत सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। सैमसंग ने दावा किया है कि गैलेक्सी एम10एस पहला फोन है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है और जिसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

Samsung Galaxy M30s की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम30एस में 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन वन यूआई और एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस फोन में नया ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 चिपसेट दिया है। वहीं, यूजर्स को इस फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे वह नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियोज देख सकेंगे।

Samsung Galaxy M30s का कैमरा
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, यूजर्स 16 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

Samsung Galaxy M30s की कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वीओएलईटी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, ग्राहकों को इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी और 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ मिलेगा।

Samsung Galaxy M30s की कीमत
कंपनी ने लेटेस्ट स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। सैमसंग ने पहले वेरियंट की 13,999 रुपये और दूसरे वेरियंट की 16,999 रुपये कीमत रखी है। ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के दोनों वेरियंट्स को 29 सितंबर से अमेजन से खरीद सकेंगे। वहीं, यह फोन ओपल ब्लैक, ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M10s की स्पेसिफिकेशन
बजट रेंज के इस स्मार्टफोन में 6.40 इंच का इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। साथ ही, शानदार परफॉर्मेंस के लिए एक्सीनॉस 7884बी प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन की सुरक्षा के लिए बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

Samsung Galaxy M10s का कैमरा
सैमसंग ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा। वहीं, यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy M10s की कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में 4जी वीओएलईटी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy M10s की कीमत
कंपनी ने गैलेक्सी एम10एस का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को पेश किया है। ग्राहक इस फोन को 8,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। वहीं, इस फोन की सेल 29 सितंबर से अमेजन पर शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button