व्यापार
जकुआर का 2022 तक एक अरब डॉलर कारोबार करने का लक्ष्य
नई दिल्ली। बाथरुम फिटिंग्स और सेनेटरी वेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जकुआर समूह को 2022 तक एक अरब डॉलर की कंपनियों के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। इसकी वजह वैश्विक बाजार में उसकी पैठ बढऩा और उसका अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करना है।
सेनेटरी वेयर खंड में खुद को वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिहाज से कंपनी विश्व भर में जकुआर वल्र्ड नाम से 15 शोरूम खोलने की प्रक्रिया में है। इसके अतिरिक्त जकुआर को अपनी अंतरराष्ट्रीय बिक्री वित्त वर्ष 2018-19 में तीन गुना बढक़र पांच करोड़ डॉलर होने की उम्मीद है। कंपनी अभी करीब 40 देशों में कारोबार करती है। कंपनी का कहना है कि जकुआर को चालू वित्त वर्ष में 3,500 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है और 2022 तक इसके 5,000 करोड़ रुपए के स्तर को पार करने की संभावना है।