जगन घूस मामले में बीसीसीआई प्रमुख अदालत में पेश
हैदराबाद (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी के भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश हुए। इंडिया सीमेंट के प्रबंध निदेशक श्रीनिवासन पर जगनमोहन रेड्डी की कंपनी में अनुचित लाभ उठाने के लिए निवेश करने का आरोप है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सितंबर में दायर एक आरोप पत्र में श्रीनिवासन को भी एक आरोपी बनाया था। सीबीआई के अनुसार जगन के पिता वाईएसआर राजशेखर रेड्डी की सरकार से हासिल लाभों के बदले में इंडिया सीमेंट ने कथित रूप से जगन के व्यापार में 14० करोड़ रुपये का निवेश किया। अदालत परिसर से बाहर आते समय श्रीनिवासन ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और निर्दोष साबित होंगे। उन्होंने बाद में जगन से उनके आवास पर मुलाकात की। सीबीआई ने 1० सितंबर को दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि इंडिया सीमेंट को नलगोंडा और रंगारेड्डी जिले में कृष्णा और कंगना नदियों से पानी के आवंटन में अनियमितता बरती गई। आरोप पत्र में दावा किया गया कि इंडिया सीमेंट को कडप्पा जिले में नियमों का उल्लंघन करके एक चूना पत्थर के खनन की अनुमति दी गई।