राष्ट्रीय

जज के बंगले में घुसी बकरी, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

goat-59-56b9aef19e4ef_exlदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ छत्तीसगढ़ के कोरिया में उस समय लोग हैरत में पड़ गए जब आरोपी के रूप में एक बकरी की अदालत में पेशी हुई। बकरी के ऊपर जिन आरोपों में सुनवाई हुई उसमें उसे दो से सात साल तक की जेल भी हो सकती है। हालांकि कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। बकरी के सा‌थ उसके मालिक को भी आरोपी बनाया गया था।

ये अजीबोगरीब मामला था राजधानी रायपुर से 350 किलोमीटर दूर स्थित कोरिया जिले का। जिले के एक जज के बगीचे में बार-बार घुसने के आरोप में बकरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार कोरिया के न्यायिक मजिस्ट्रेट के बंगले में सोमवार को एक बकरी घुस गई थी। इसके बाद वहां काम करने वाले माली ने इसकी जानकारी जज साहब को दी, जज ने इसकी ‌शिकायत पुलिस से की। क्योंकि मामला जज से जुड़ा था तो पुलिस ने भी आनन फानन में कार्रवाई करते हुए बकरी और उसके मालिक अब्दुल हसन को गिरफ्तार कर लिया।

 
सब इंस्पेक्टर आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि बकरी कई बार यह अपराध कर चुकी है। हर बार वह मजिस्ट्रेट के बंगले में लगे लोहे के गेट को फांदकर अंदर घुस आती और बगीचे में लगी घास को खा जाती।

बगीचे की रखवाली करने वाले माली ने कई बार बकरी के मालिक को आगाह भी किया था। जिसके बाद माली ने बकरी और इसके मालिक के खिलाफ शिकायत की।

बकरी पर लगे आरोपों में पुलिस ने उसके खिलाफ घास और पेड़ पौधों और सब्जियों को खाने का मामला दर्ज कराया था। मंगलवार को अब्दुल हसन और उनकी बकरी की कोर्ट में पेशी हुई।

जहां दोपहर बाद तक उसे कोर्ट के बाहर बैठकर अपनी सुनवाई का इंतजार करना पड़ा। हसन ने बताया कि मेरी बकरी दीवार फांदकर अंदर घुस गई थी, जहां उसने फूल और सब्जियों को खा लिया। जिसके बाद पुलिस उसे और मुझे अपने सा‌थ ले गई।

हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग जमकर पुलिस की आलोचना कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button