जज के बंगले में घुसी बकरी, गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत
ये अजीबोगरीब मामला था राजधानी रायपुर से 350 किलोमीटर दूर स्थित कोरिया जिले का। जिले के एक जज के बगीचे में बार-बार घुसने के आरोप में बकरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार कोरिया के न्यायिक मजिस्ट्रेट के बंगले में सोमवार को एक बकरी घुस गई थी। इसके बाद वहां काम करने वाले माली ने इसकी जानकारी जज साहब को दी, जज ने इसकी शिकायत पुलिस से की। क्योंकि मामला जज से जुड़ा था तो पुलिस ने भी आनन फानन में कार्रवाई करते हुए बकरी और उसके मालिक अब्दुल हसन को गिरफ्तार कर लिया।
बगीचे की रखवाली करने वाले माली ने कई बार बकरी के मालिक को आगाह भी किया था। जिसके बाद माली ने बकरी और इसके मालिक के खिलाफ शिकायत की।
बकरी पर लगे आरोपों में पुलिस ने उसके खिलाफ घास और पेड़ पौधों और सब्जियों को खाने का मामला दर्ज कराया था। मंगलवार को अब्दुल हसन और उनकी बकरी की कोर्ट में पेशी हुई।
जहां दोपहर बाद तक उसे कोर्ट के बाहर बैठकर अपनी सुनवाई का इंतजार करना पड़ा। हसन ने बताया कि मेरी बकरी दीवार फांदकर अंदर घुस गई थी, जहां उसने फूल और सब्जियों को खा लिया। जिसके बाद पुलिस उसे और मुझे अपने साथ ले गई।
हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग जमकर पुलिस की आलोचना कर रहे हैं।