उत्तर प्रदेश

जज के साथ बेटे का भी कातिल है पति,चाैंका देंगे दाेनाें के whatsapp चैटिंग

judge-pratibha-gautam_1476122082कानपुर देहात की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गाैतम की हत्या अकेले नहीं हुई थी। उनके साथ उनके जान से भी प्यारे बेटे काे जन्म से पहले ही माैत के घाट उतार दिया गया था। दाे दिनाें की जांच में पुलिस ने पाया है कि यह दाेनाें हत्याएं महिला जज के पति मनु अभिषेक ने ही की हैं। वारदात इतनी दर्दनाक थी कि पाेस्टमार्टम करने वाले डाक्टराें का पैनल भी कुछ पल के लिए घनचक्कर हाे गया था। प्रतिभा ने हत्या के दाैरान कातिल से खूब संघर्ष किया था। उसने अंतिम समय तक जिंदगी के लिए जंग लड़ी, लेकिन कातिल पति उसपर भारी पड़ गया। हत्या से कुछ दिनाें पहले से ही दाेनाें के रिश्ताें में दरारें पड़नी शुरू हाे गई थी। दाेनाें के बीच watsapp चैटिंग में कई चाैंकाने वाली बातें सामने आई हैं। अागे पढ़िए माैत से पहले जज ने की क्या थी फरियाद…

Related Articles

Back to top button