राज्य
जदयू विधायक ने कहा ‘कार्यकर्ताओं को कोई धमकाएगा तोजुबान खींच लूंगा’


भागलपुर में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को धमकाने वाले अंदाज में कहा कि ‘अगर कोई भी जदूय कार्यकर्ताओं को धमकाएगा तो मैं एक मिनट के भीतर उनकी जुबां खींच लूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा एक पैर जेल में रहता है, और एक बाहर। मैं जाने से नेता बना हूं।’
गोपाल ने कहा कि ‘पहले मैं गोपाल मंडल हूं फिर एक विधायक हूं। मंडल ने यह भी कहा कि जो भी उनकी बेइज्जती करेगा उसे छिपने के लिए कोई जगह नहीं बचेगी। बता दें कि इससे पहले भी गोपाल मंडल पर अपने प्रतिद्वंदियों को धमकाने और और मारने की धमकी दे चुके हैं।’