नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में निर्णायक जनादेश देने के लिए बुधवार को देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेगी। मोदी ने लोकसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत से पहले बुधवार को संवाददाताओं से कहा ‘‘जनप्रतिनिधियों को निर्णायक जनादेश देने के लिए मैं देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने कहा ‘‘भारत की जनता ने अभूतपूर्व संख्या में मतदान किया अपने प्रतिनिधियों को आशीर्वाद दिया और 16वीं लोकसभा का चुनाव किया।’’प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘आज मेरा पहला दिन है। मैंं देश की जनता को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार लोकतंत्र के मंदिर में जनता की आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करेगी। मैं पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।’’ 16वीं लोकसभा के प्रथम सत्र की शुरुआत बुधवार को हुई। सत्र की शुरुआत पर केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि दी गई जिनका मंगलवार को सड़क हादसे में राष्ट्रीय राजधानी में निधन हो गया।