अपराधदिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

‘जनता दरबार’ में चोरों ने भी किया हाथ साफ

kejrivalनई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शनिवार को बुलाए गए ‘जनता दरबार’ में चोरों ने मुख्यमंत्री से अपनी शिकायत दर्ज कराने आई जनता के मोबाइल और बटुओं पर जमकर हाथ साफ किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की ‘जनता दरबार’ में शिकायत दर्ज कराने आए लोगों ने शनिवार को पुलिस से चोरी की छह शिकायते दर्ज कराईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया  ‘‘अपराह्न 2.० बजे तक कुल छह शिकायतें मिलीं। शिकायतकर्ताओं में दो पत्रकार और एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। तीनों व्यक्तियों के मोबाइल चोरी हो गए।’’ पुलिस ने बताया कि जेब से रुपये चुराए जाने की शिकायतें भी मिलीं। ‘जनता दरबार’ के दौरान कानून मंत्री सोमनाथ भारती का साक्षात्कार करते वक्त आईएएनएस के पत्रकार राहुल वैष्णवी का मोबाइल चोरी हो गया। वैष्णवी ने बताया  ‘‘मुझे ऐसा लगा जैसे कोई मेरी जेब छू रहा हो। लेकिन वहां इतनी भीड़ और अव्यवस्था थी कि मैं ठीक तरह से देख नहीं सका।’’ दिल्ली की अल्पमत की ‘आप’ सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद द्वारा दिल्ली सचिवालय के बाहर खुले स्थान में बुलाया गया पहला ‘जनता दरबार’ अफरा-तफरी के बीच ही समाप्त हो गया। यहां तक कि भगदढ़ की संभावना के चलते मुख्यमंत्री अरविंद को ‘जनता दरबार’ बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।

Related Articles

Back to top button