पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि भाजपा जनता परिवार की एका का मजाक न उड़ाए। जिस चीज का भाजपा के लोग मजाक उड़ा रहे हैं, वह उनके लिए विनाशकारी साबित होने वाला है। असल में भाजपा नेताओं के अंतर्मन में भय हो गया है इस एका से। बुधवार को जनता परिवार के विलय की बैठक में शामिल होने के बाद गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री दिल्ली से पटना लौटे। हवाई अड्डा परिसर के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता परिवार का विलय हो गया है। अब नाम, झंडा, चुनाव चि?, कार्यक्रम, नीति वक्तव्य के लिए सभी दलों के अध्यक्षों को शामिल कर गठित कमेटी द्वारा निर्णय लिया जाएगा। सब लोग मिलकर निर्णय लेंगे। ये बातें औपचारिकता से संबंधित हैं। इसको लेकर किसी तरह का संशय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सब विलय में शामिल दलों के लोगों के प्रयास से संभव हुआ है। लंबी प्रक्रिया चली है। एक-दूसरे के विचारों को समझा गया है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जल्द ही झंडा और अन्य बातों को लेकर कमेटी के अध्यक्षों की बैठक बुलाएंगे। अब तो 2015 के विधानसभा चुनाव के लक्ष्य के साथ काम करना है।
Related Articles
JNU विवाद पर नकवी ने बोला हमला- ‘क्या कांग्रेस की संस्कृति और संस्कार आतंकियों को महिमामंडित करने की है?’
February 16, 2016
‘महाराष्ट्र में BJP नहीं चाहती योग्य साबित हों शिंदे गुट के विधायक’, NCP विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
October 18, 2023