उत्तर प्रदेश

जनपद की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें अधिकारी -मण्डलायुक्त

लखनऊ : मण्डलायुक्त अनिल गर्ग की अध्यक्षता में मा0 प्रोफेसर डा0 रामशंकर कठेरिया अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा समीक्षा हेतु मण्डल के समस्त जनपदों द्वारा तैयार की गई प्रगति विवरण की समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने कहा कि मा0 आयोग द्वारा दिनांक 08 जनवरी 2018 को मण्डल के सभी जनपदों की समीक्षा बैठक होना प्रस्तावित है। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 30 दिसम्बर 2017 को सम्पन्न हुई बैठक में मण्डल सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि वो अपने अपने जनपद की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।

बैठक में मण्डलायुक्त ने अनुसूचित जाति के विकास कार्यो, छात्रवृत्ति, छात्रावास की संख्या, छात्रावास में छात्रों की संख्या, शिक्षा ऋण, आदि की समीक्षा की तथा जो भी त्रुटियां थी उनको सम्बन्धित अधिकारियों को सही करवाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वो आपस में समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित कर लें कि अनुसूचित जाति की कितनी योजनाए संचालित हो रही है। उन्होने कहा कि सभी जनपदों की प्रगति विवरण पुस्तिका में संचालित योजनाओं के आंकडे तो अलग अलग होगें लेकिन संख्या एक ही होनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि सम्पन्न होने वाली समीक्षा बैठक में जनपदों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एलडीएम, जल निगम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button