जनरल मोटर्स ने वापस मंगाईं 6० हजार कारें
शिकागो (एजेंसी)। अमेरिका की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने शेवरले ब्रांड से बाजार में उतारी गईं 6०,००० मालिबू सेडान कारों को तकनीकी खामी के चलते दो बार में वापस मंगा लिया है। जनरल मोटर्स की इन कारों में पॉवर सीट वायरिंग के अलावा गर्म होने हवा की आवाजाही न होने और वातानुकूलन को लेकर तकनीकी समस्याएं पाई गईं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को कंपनी की तरफ से जारी रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि कंपनी ने उत्तरी अमेरिका में 2०13 में उतारे गए 14 93० मालिबू कारों को सीट के नीचे की वायरिंग में आग पकड़ लेने की शिकायतें मिलने के बाद वापस बुला लिया है। इस बीच 2०14 मॉडल की 44 4०6 मालिबू कारों को भी कंपनी ने गर्म होने हवा की आवाजाही न होने और वातानुकूलित प्रणाली में खराबी के कारण वापस बुला लिया है। इनमें अमेरिकी से 42 696 कारें कनाडा से 1 ०34 कारें और मेक्सिको से 676 कारें वापस बुलाई जाएंगी। इससे पहले जनरल मोटर्स ने अगस्त में ब्रेक को लेकर आई शिकायत के बाद पूरी दुनिया से लगभग 3 4० ००० शेवरे क्रूज कारें वापस बुला ली थीं।