जनसंख्या नियंत्रण पर होगा काम, जीतेंगे हम ही : केशव प्रसाद मौर्य
मुरादाबाद : उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में कई सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में विरोधी कितना भी गठबंधन कर लें जीतेंगे हम ही। प्रदेश में सभी पार्टियां मिलकर भाजपा को हराने के लिए काम कर रहीं हैं लेकिन जनता उनके गुंडाराज को भूली नहीं है। जनता विकास चाहती है, गुंडाराज नहीं।
प्रदेश सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक कदम आगे बढ़ा दिया है और हम रुकेंगे नहीं। संसाधन सीमित हैं और जनसंख्या इसी प्रकार बढ़ती जाएगी तो परेशानियां खड़ी होती रहेंगी। यह सभी के हित के लिए है लेकिन लोगों के पेट में इससे भी दर्द हो रहा है। कह रहे हैं चुनाव आया है तो सरकार को ऐसे मुद्दे याद आ रहे हैं, हम कहते हैं कि चुनाव नजदीक आ गए तो क्या काम करना छोड़ दें, यह हमारे संकल्प में शामिल था और अंतिम दिन तक सरकार सख्त फैसले लेने का काम करती रही है, वे लोग याद करें जो गुंडागर्दी की सरकार चलाते थे।