जनसभा में रो पड़ीं जयाप्रदा, कहा- आजम खान की वजह से छोड़कर गई थी रामपुर
रामपुर : भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. रामपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं जया प्रदा का दर्द गाहे-बगाहे सामने आ ही जाता है. बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. अपना नामांकन दाखिल करने के बाद जया प्रदा एक जनसभा में रामपुर की पुरानी बातों को याद करते हुए जया प्रदा अचानक भावुक हो गईं और रोने लगीं. बुधवार को ही जया प्रदा ने अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन दाखिल करने से पहले वे मंदिर गईं और पूजा भी किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर उन्होंने आजम खान पर भी हमला किया. जया प्रदा ने कहा, ‘मैं गरीब के लिए काम करना चाहती थी लेकिन ये नहीं करने देते थे. उनके खिलाफ कुछ करने पर जेल भेज दिया जाता था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं रामपुर नहीं छोड़ना चाहती थी लेकिन मजबूरी में छोड़ कर गई. सक्रिय राजनीति में इसलिए नहीं आई क्योंकि मेरे पर तेजाब से हमले की साजिश थी, मेरे पर हमला हुआ था. आज मैं खुश हूं कि पूरी बीजेपी मेरे साथ है.’ गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में एक-दूसरे के विरोधी रहे आजम खान और जया प्रदा अब एक दूसरे के खिलाफ ही रामपुर से चुनावी मैदान में हैं. यहां मुकाबला कड़ा तो है लेकिन जया प्रदा की दावेदारी ने इसे काफी दिलचस्प बना दिया है.