उत्तर प्रदेशफीचर्ड

जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर जनसमस्याओं को सुना। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र मुख्यमंत्री जी को दिए। मुख्यमंत्री जी ने जनता को उनकी शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। जनपद हमीरपुर के गांव पाटनपुर के श्री राम जीवन शुक्ल ने ग्राम सभा में घोटाले की जांच की मांग मुख्यमंत्री जी से की। सीतापुर के श्री जयमल सिंह एवं फिरोजाबाद के श्री भगवान ने दबंगों द्वारा परेशान किए जाने, बिजनौर की श्रीमती माता देवी ने आवास की मांगए लखनऊ के श्री विनोद कुमार ने लापता बहन की खोज के लिए पुलिस सहायताए सिद्धार्थनगर के श्री श्रीकान्त मिश्रा ने आर्थिक सहायताए अलीगढ़ के श्री ओमवीर ने बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए अपने प्रार्थना पत्र दिये। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने जनता की परेशानियों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button