लखनऊ

जनसूचना अधिकारियों पर तीन लाख, पच्चीस हजार का अर्थदण्ड


लखनऊ : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुरादाबाद ने वादी को सूचना उपलब्ध नहीं करायी है, और न ही आयोग को पिछली कई तिथियों से कोई स्पष्टीकरण दिया है, इसलिए आयोग द्वारा उनके विरूद्ध सूचना अधिकार अधिनियम-2005 की धारा 20 (2) के तहत विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जाती है, साथ ही जिन अधिकारियों ने वादी को सूचना देने में विलम्ब किया है, और जानबूझकर वादी को परेशान किया है, जिसकी वहज से उसका मानसिक उत्पीड़न हुआ है, ऐसे अधिकारियों को आदेश दिया कि वादी को बतौर क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराये। हाफिज उस्मान राज्य सूचना आयुक्त, द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 20 (1) के तहत दण्डात्मक एवं धारा 19(8)(ख) के तहत क्षतिपूर्ति के लिए जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया था कि वादी को अगले 30 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से सभी सूचनाएं उपलब्ध करायें, 30 दिन के अन्दर सूचना देना नियम के तहत अनिवार्य है। अधिनियम की धारा 19 (7) के तहत आयोग का आदेश बाध्यकारी भी है, जिन अधिकारियों ने मा0 आयोग के आदेशों की अवहेलना की है, और न तो उन्होनें सूचना से सम्बन्धित कोई अभिलेख मा0 आयोग के समक्ष पेश किया है, उन अधिकारियों को वादी को सूचना न उपलब्ध कराने का दोषी मानते हुए, उनके विरूद्ध अर्थ दण्ड अधिरोपित किया गया है, जो निम्न है:-

विभागों पर हुआ, अर्थदण्ड अधिरोपित
1. जसूअ, मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद। रू0 25,000/-
2. तहसीलदार देवबन्द, सहारनपुर। रू0 25,000/-
3. तहसीलदार तहसील सदर, सम्भल। रू0 25,000/-
4. तहसीलदार तहसील चन्दौसी, सम्भल। रू0 25,000/-
5. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्भल। रू0 25,000/-
6. जिला विद्यालय निरीक्षक, माध्यमिक शिक्षा परिषद अमरोहा। रू0 25,000/-
7. जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहारनपुर। रू0 25,000/-
8. खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड जुनावई, सम्भल। रू0 25,000/-
9. भूमि संरक्षण एवं जल संसाधन विभाग, विकास भवन, मुजफ्फरनगर। रू0 25,000/-
10. वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, सम्भल। रू0 25,000/-
11. नगर पंचायत शाहपुर, मुजफ्फरनगर। रू0 25,000/-
12. अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, मुजफ्फरनगर। रू0 25,000/-
13. खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड चमरौआ तहसील सदर, रामपुर। रू0 25,000/-
बतौर क्षतिपूर्ति मिली वादी को 50 हजार
1. अधिशसी अधिकारी, नगरपालिका परिषद, रामपुर। रू0 5,000/-
2. अधिशसी अधिकारी, नगरपालिका परिषद, स्वार, रामपुर। रू0 5,000/-
3. ज0सू0अ0, जिलाधिकारी, सम्भल। रू0 5,000/-
4. तहसीलदार तहसील चन्दौसी, सम्भल। रू0 5,000/-
5. खण्ड विकास अधिकारी पुवांरका, सहारनपुर। रू0 5,000/-
6. ग्राम पंचायत अधिकारी, सेटाखेड़ा विकास खण्ड स्वार, रामपुर। रू0 5,000/-
7. उपनिबन्धक विलासपुर, रामपुर। रू0 5,000/-
8. ग्राम पंचायत अधिकारी दडयाल मुस्तकम विकास खण्ड स्वार, रामपुर। रू0 5,000/-
9. जिला समाज कल्याण अधिकारी, रामपुर। रू0 5,000/-
10. सचिव ग्राम पंचायत नरपतनगर विकास खण्ड स्वार, रामपुर। रू0 5,000/-

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

Related Articles

Back to top button