जनादेश की चोरी के आरोप पर बोले जेटली- कांग्रेस को शिकायत करने की आदत
सुप्रीम कोर्ट के सवाल और कांग्रेस का जवाब
कांग्रेस : बीजेपी को कम सीट मिलने के बाद भी सरकार बनाने के लिए कहना संविधान के नियमों के खिलाफ है।
2. सुप्रीम कोर्ट : अगर आपके पास विधायकों की पर्याप्त संख्या थी तो आपने हलफनामा पेश क्यों नहीं किया ?
कांग्रेस : कांग्रेस बड़ी पार्टी है, इसलिए राज्यपाल को इस मामले में सबसे बड़ी पार्टी से चर्चा करनी चाहिए थी।
3. सुप्रीम कोर्ट : आपके पास विधायकों की संख्या अधिक है, तो आपने राज्यपाल के पास इसकी सूची क्यों नहीं दी और न ही याचिका में इस बात का जिक्र किया?
कांग्रेस : राज्यपाल को कांग्रेस विधायक दल के नेता को फोन पर ‘संख्या’ के बारे में बात करनी चाहिए थी
कांग्रेस : बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या है तो आज ही सदन में शक्ति परीक्षण करा लें।
5. सुप्रीम कोर्ट : आपके पास बहुमत था तो राज्यपाल आवास पर धरना देते।
कांग्रेस : गवर्नर ने सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी सरकार गठन पर पार्टी की राय नहीं ली।
6.सुप्रीम कोर्ट : अगर आप पहले गवर्नर के पास अपने विधायकों के साथ जाते और फिर यहां आते तो हमारे लिए फैसला लेना आसान होता।
कांग्रेस : राज्यपाल का ये फैसला अवैध है।
7. सुप्रीम कोर्ट : शपथ ग्रहण पर क्यों रोक लगाएं ?
कांग्रेस : बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है।