राष्ट्रीयलखनऊ

जनाधार खो चुकी है कांग्रेस : बेनी

Beni Vermaलखनऊ । पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि बाबरी मस्जिद प्रकरण के बाद कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है। इस बीच दलित बसपा की तरफ और ब्रा२ाण भाजपा की तरफ चले गए और संप्रग-2 में हुए सौ से लेकर हजार करोड़ तक के घोटलों ने कांग्रेस की मुसीबत बढ़ाई। पूरे देश में और कांग्रेस शासित राज्यों में सरकार विरोधी लहर थी जिसका मोदी ने खूब फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी की संघ में अच्छी ट्रेनिंग हुई है इसीलिए झूठ को भी सही बताने में वह कामयाब रहे। गौरतलब है कि जबसे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बर्खास्त कर निर्मल खत्री को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है तब से नए प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में बेनी प्रसाद वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है। सपा में शामिल होने की अटकलों पर बेनी ने कहा कि मेरी लाश तिरंगे में जलेगी मैं जीते जी समाजवादी पार्टी में नहीं जाऊंगा। न ही मेरा बेटा राकेश वर्मा सपा में जा रहा है। यह किसी राजनीतिक षडयंत्र के तहत खबर चलवाई गई है कि राकेश सपा में शामिल होकर मंत्रिमंडल में शामिल होगा। जो इज्जत सोनिया और राहुल ने दी है वह तीस साल मुलायम के साथ रहने के बाद भी नहीं मिली।

Related Articles

Back to top button