उत्तर प्रदेशब्रेकिंग
जन्म प्रमाण पत्र मामला में सपा सांसद आजम खां ने कोर्ट में किया सरेंडर
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आजम खां ने एडीजे 6 की कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। आजम खां के खिलाफ कई मामलों में गैरजमानती वारंट जारी है। मोहम्मद आजम खां और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां कोर्ट में हाजिर हुए हैं। गौरतलब है कि कुर्की की मुनादी होने के बावजूद कोर्ट में पेश न होने पर अदालत ने सपा सांसद आजम खां, उनकी पत्नी व विधायक तजीन फात्मा और पुत्र अब्दुल्ला आजम की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने सोमवार को तीनों की अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज कर दी थी।
अब्दुल्ला आजम खां के जन्म के दो प्रमाणपत्र होने के मामले में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने 3 जनवरी, 2019 को आजम खां, फात्मा और अब्दुल्ला के खिलाफ गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।