जबरदस्त उछाल के साथ शुरू हुआ बाजार, निफ्टी 11 हजार-सेंसेक्स 36000 के पार
इस कारोबारी हफ्ते का चौथा दिन शेयर बाजार के लिए काफी बेहतर साबित होता नजर आ रहा है. गुरुवार को शेयर बाजार ने जबरदस्त उछाल के साथ शुरुआत की है.
गुरुवार को सेंसेक्स ने 187.13 अंकों की बढ़त के साथ 36,453.06 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. वहीं, निफ्टी ने 65.40 अंकों की बढ़त के साथ 11 हजार का स्तर पार कर लिया है. यह 11,013.70 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक में तेजी बढ़ती नजर आ रही है. फिलहाल (9.47AM) सेंसेक्स 223.09 अंक बढ़कर 36,489.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसमें 68.20 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी के बदौलत निफ्टी 11,016.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में इंडियन ऑयल कंपनी के शेयर 3.82 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, एचसीएल टेक, बीपीसीएल समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.
रुपये की सपाट शुरुआत:
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 68.76 रुपये के स्तर पर खुला है. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर में मजबूती से रुपया फिलहाल संभलता नहीं दिख रहा है.