मनोरंजन

जबरदस्त मदहोश कर देनेवाला रोमांटिक केमिस्ट्री से भरा शाहरुख-काजोल का तीसरा गाना रिलीज

96387-437988-srk-kajol-dilwaleनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और काजोल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दिलवाले’ का तीसरा रोमांटिक गाना ‘जनम जनम..’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने की कोरियोग्राफी देखने लायक है।

गाने के बोल भी अच्छे बन पड़े है।इस गाने को आवाज दी है अरजित सिंह और अंतरा मित्रा ने तो वहीं बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। इससे पहले फिल्म का गेरुआ गाना रिलीज किया गया था जिसे यू-ट्यूब पर सुपर हिट रहा है। यह फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गाने का VIDEO देखने के लिए CLICK करें

Janam Janam Full Song Video – Dilwale | Arijit Singh | Pritam | Shah Rukh Khan, Kajol

Related Articles

Back to top button